Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 9 अगस्त (हि.स.) ।
भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि इस अवसर पर भी ममता बनर्जी ने बंगाल की अस्मिता और भाषा का राग अलापा है। उन्होंने इस पवित्र पर्व पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बंगाल की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक संपदा को याद करते हुए कहा, “बंगाल की माटी, बंगाल का जल, बंगांल की हवा, बंगाल का फल —पुण्य हो, पुण्य हो, पुण्य हो हे भगवान।”
ममता बनर्जी ने कहा कि राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी विश्वास, प्रेम और एकता का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पर्व समाज में सौहार्द और भाईचारे को और मजबूत करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर