Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 09 अगस्त (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) को रक्षा सूत्र बांधकर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए रक्षाबंधन को प्रेम, विश्वास और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बताया।
इसी क्रम में एसओएस चिल्ड्रन विलेज भीमताल, सेपियंस स्कूल विकासनगर और हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड की छात्राओं ने भी राज्यपाल को राखी बांधी। राज्यपाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे त्योहार हमें अपने संबंधों की पवित्रता और समाज में एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, अटूट स्नेह और विश्वास का प्रतीक है, जो पारिवारिक बंधनों को और मजबूत करता है और समाज में प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना को गहरा बनाता है।
इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, वित्त नियंत्रक राज्यपाल डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार