Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ (बिएएमपीएस) ने पत्रकारों की समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इसे शीघ्र दूर करने की मांग की है।
भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार डॉ अमानुल हक़ की अध्यक्षता में संपन्न नवनियुक्त कार्यकारिणी के प्रथम सम्मेलन में आज यह मांग की गयी। सम्मेलन में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी आंदोलन और संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों पर भी गहन चर्चा हुयी।
मौके पर डॉ अमानुल हक़ ने पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में हम पत्रकारों की अहम भूमिका है। समाज की विभिन्न समस्याओं को हम पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना उठाते हैं,लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में सरकारों से हमें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। इससे पत्रकारों के समक्ष बड़ी चुनौतियां उत्पन्न हो गयी है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लंबित है। पत्रकारों की आवास योजना भी लंबित है। छोटे अखबारों को विज्ञापन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट है। ऊपर से पीआरजीआई के कड़े नियमों ने अनेक अखबारों को बंद करने की स्थिति बना दी है। बिहार में पत्रकारों का पेंशन योजना छलावा साबित हो रहा है। पेंशन नियमावली काफ़ी कठिन साबित हो रही है, जबकि बिहार में भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ इसमें सुधार हेतु लगातार मांग कर रहा है। प्रेस क्लब की भी स्थिति वैसी ही है। सरकार पत्रकारों की आवाज़ नज़र अंदाज कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक