जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों का लिया जायजा
भागलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ राहत शिविर टीएनबी कॉलेजिएट तथा सीटीएस चर्च मैदान का निरीक्षण किया। वहां अब आवासन, भोजन, पेयजल शौचालय, साफ सफाई एवं मानव चिकित्सा, पशु चिकित्सा की गई व्य
जायजा लेते जिलाधिकारी


भागलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ राहत शिविर टीएनबी कॉलेजिएट तथा सीटीएस चर्च मैदान का निरीक्षण किया। वहां अब आवासन, भोजन, पेयजल शौचालय, साफ सफाई एवं मानव चिकित्सा, पशु चिकित्सा की गई व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने भोजन कर रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में भी पूछा और वहां की व्यवस्था के संबंध में भी उनसे फीडबैक लिया।

फीडबैक के दौरान लोगों ने वहां की व्यवस्था के प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा संतोषजनक उत्तर दिये। उन्होंने टी एन बी कॉलेजिएट के राहत शिविर में बच्चों से भी हाल-चाल जाना तथा उन्हें बताया कि यहां पढ़ने और खेलने की भी व्यवस्था है। उन्हें पढ़ने और खेलने को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने सी टी एस चर्च मैदान अवस्थित बाढ़ राहत शिविर में बनाया गया स्वास्थ्य शिविर की पंजी का अवलोकन किया, जिसमें पाया गया की 108 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई है। वहां उपस्थित चिकित्सकों से भी वार्ता की। खाना बनाने वाले रसोइयों को उन्होंने तेल और मसाला का प्रयोग कम से कम करने का निर्देश दिया ताकि लोगों के पेट और स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर ना पड़ सके।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, उप नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर, वरीय उप समाहर्ता अंकिता कुमारी एवं स्थानीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर