Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले में गंगा नदी अब ग्रामीण क्षेत्रों और दियारा इलाकों के बाद शहरी क्षेत्र में दस्तक दे चुकी है। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का प्रोफेसर कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। प्रोफेसर और शिक्षकों के क्वार्टर में पानी प्रवेश कर गया है। पीजी महिला छात्रावास में पानी प्रवेश करने के बाद छात्रावास को पूरी तरह खाली कर दिया गया है लेकिन कई प्रोफेसर ऐसे हैं जो जल कैदी बन चुके हैं, तो कई प्रोफेसर और उनके परिवार ऐसे है जो ठेले के माध्यम से खुद बाहर निकल रहे हैं। अपने सामानों के साथ पलायन कर दूसरे स्थान पर जा रहे हैं।
कॉलेजों और विभागों में जाने के लिए ठेले का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले प्रोफेसर और शिक्षकों और उनके परिवारों को जीव जंतु सांप कीड़ों का डर सता रहा है,क्योंकि इस इलाके में लगातार रसल वाइपर जैसे खतरनाक सांप आए दिन निकलते रहते हैं। कई बार सांपों का रेस्क्यू भी किया गया है। ऐसे में वह पूरे परिवार के साथ परेशान हैं। कॉलोनी में कई प्रोफेसर ऐसे हैं जो अपनी मां के साथ रहते हैं। उनकी मां बीमार है और वह बाहर भी लेकर नहीं निकल सकते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने कमरे में ही ईंट की मदद से पलंग को ऊंचा कर उसे पर सामानों को रखे हुए हैं।पानी के बीच बीमारी को लेकर चिंतित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर