Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाक्सा (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। बाक्सा जिलांतर्गत ककलाबाड़ी के गधुलीगांव में आज बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) की एक सभा आयोजित हुई। सभा में विभिन्न दलों के लगभग पचास से अधिक लोगों ने औपचारिक रूप से बीपीएफ की सदस्यता ग्रहण की।
सभा में युवा बीपीएफ की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष प्रह्लाद ब्रह्म ने भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यूपीपीएल की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस बार बीटीसी में यूपीपीएल का सफाया हो जाएगा। बीपीएफ से डरकर ही यूपीपीएल ने बीपीएफ से मित्रता की कोशिश की है। प्रमोद बोड़ो बीटीसी में शांति स्थापित करने में विफल रहे हैं। बीटीआर समझौता करने के बाद भी प्रमोद बोड़ो कोई काम नहीं कर पाए हैं।
प्रह्लाद ब्रह्म ने कहा कि इस बार बीटीसी चुनाव में 28 सीटें जीतकर बीपीएफ बीटीसी की सत्ता में वापसी करेगी। आज की सभा में ककलाबाड़ी परिषदीय क्षेत्र के बीपीएफ उम्मीदवार सौगमसार बोड़ो सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा