कोकराझार में बीपीएफ की आशीर्वाद रैली आयोजित
-बोड़ो जाति के नम्बर वन कालप्रिट हैं खाम्पा और चंदन : हाग्रामा-हाग्रामा ने दिया 20/20 मित्रता का फार्मूला कोकराझार (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। बोड़ो जाति के नम्बर वन कालप्रिट हैं खाम्पा बर्गियारी और चंदन ब्रह्म। इन दोनों की वजह से मैं एक समय एबीएसयू क
कोकराझार में बीपीएफ की आशीर्वाद रैली।


कोकराझार में बीपीएफ की आशीर्वाद रैली।


-बोड़ो जाति के नम्बर वन कालप्रिट हैं खाम्पा और चंदन : हाग्रामा-हाग्रामा ने दिया 20/20 मित्रता का फार्मूला

कोकराझार (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। बोड़ो जाति के नम्बर वन कालप्रिट हैं खाम्पा बर्गियारी और चंदन ब्रह्म। इन दोनों की वजह से मैं एक समय एबीएसयू के साथ मिल नहीं पाया था। आने वाले 15 अगस्त से पहले बीपीएफ की दूसरी उम्मीदवार सूची घोषित की जाएगी। यह टिप्पणी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के वरिष्ठ नेता हग्रामा मोहिलारी ने आज की।

आज कोकराझार में बीपीएफ की विशाल आशीर्वाद रैली में भाग लेते हुए हग्रामा मोहिलारी ने कोकराझार जिला बीपीएफ के छह ब्लॉक क्षेत्र क्रमशः बाओखुंगरी, फकीराग्राम, डोटमा, बनरगांव, देवरगांव और सालाकाटी ब्लॉक क्षेत्र के समर्थकों को संबोधित करते हुए कही।

इन ब्लॉक क्षेत्रों से आए हजारों बीपीएफ समर्थकों ने कोकराझार शहर के चारों ओर से रैली करते हुए डी.एन. हिमतसिंका हाईस्कूल के खेल मैदान में रैली स्थल पर पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि हग्रामा मोहिलारी ने शहर के भातारमारी से रैली करते हुए डी.एन. हिमतसिंका हाईस्कूल के खेल मैदान में पहुंचकर अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल के बीच लोगों को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा