Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (हि.स)। रक्षाबंधन के मौके पर शहर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने राहगीरों को राखियां बांधी। दरअसल, भाजपा के डाबग्राम-फूलबाड़ी एक नंबर मंडल की तरफ से शनिवार को सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी बटालियन मोड़ पर राखी उत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस, राहगीरों, वाहन चालकों और दुकानदारों को विधायक शिखा चटर्जी ने राखियां बांधी और मिठाई खिलाई।इस संबंध में विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि हर बार की तरह इस साल भी हमने राखी पूर्णिमा के दिन राखी उत्सव का पालन किया। यह राखी का त्यौहार भाईचारे, सद्भाव और दोस्ती का संदेश देने के लिए मनाया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार