Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 09 अगस्त (हि. स.) । समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति ने शनिवार को शहीद पार्क, औरैया में काकोरी कांड के महानायक क्रांतिकारी भारतवीर मुकुंदी लाल गुप्ता की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर स्मारक की साफ-सफाई के बाद उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयघोष किए गए।
शताब्दी वर्ष (1925–2025) के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी में समिति अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी कांड में शामिल क्रांतिकारियों के साहस और बलिदान ने देश को स्वतंत्रता की दिशा में अग्रसर किया। समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि इस ऐतिहासिक घटना में राजेंद्र लाहिड़ी, रोशन सिंह, सचींद्र बख्शी, अशफाकउल्ला खां, मुकुंदी लाल गुप्ता, मन्मथनाथ गुप्ता, मुरारी शर्मा, बनवारी लाल व चंद्रशेखर आजाद शामिल थे। मुकुंदी लाल गुप्ता ने ट्रेन में लूटे गए खजाने के बक्सों के ताले तोड़े थे।
ब्रिटिश हुकूमत ने इस घटना से बौखलाकर लगभग दस लाख रुपये खर्च कर क्रांतिकारियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए, जिनमें राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि इन क्रांतिकारियों का योगदान अमूल्य है और राष्ट्र कभी उनके बलिदान को नहीं भूल सकता।
कार्यक्रम में गंगा समग्र जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनीष पुरवार, कपिल गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, विनय पुरवार, अनूप बिश्नोई, हिमांशु दुबे और आनंद गुप्ता सहित कई देशभक्त मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार