रक्षाबंधन पर सड़क हादसा: बहन की मौत व भाई गंभीर घायल
औरैया, 09 अगस्त (हि. स.)। रक्षाबंधन के दिन फफूंद थाना क्षेत्र के जुआ पुल के पास हुए सड़क हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। राऊपुर निवासी ब्रजकिशोर के पुत्र मोनू (24) और पुत्री
फोटो


औरैया, 09 अगस्त (हि. स.)। रक्षाबंधन के दिन फफूंद थाना क्षेत्र के जुआ पुल के पास हुए सड़क हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

राऊपुर निवासी ब्रजकिशोर के पुत्र मोनू (24) और पुत्री बंदना (30) किसी कार्य से निकले थे, तभी जुआ गांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बंदना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर अजीतमल पुलिस और सीएचसी अजीतमल की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सैफई रेफर किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार