पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को जलभराव और जल संकट को लेकर लिखा पत्र
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जलभराव और गंभीर जल संकट को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि जलभराव की वजह से कई इलाकों में यातायात ठप है और कई
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी का मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जलभराव और गंभीर जल संकट को लेकर पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में लिखा कि जलभराव की वजह से कई इलाकों में यातायात ठप है और कई इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है। जलभराव ने कालकाजी में संकट पैदा कर दिया है। गिरि नगर भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का पंपिंग स्टेशन बारिश के बाद पूरी तरह पानी में डूब गया है। यह यूजीआर और इसका पंपिंग स्टेशन एक महत्वपूर्ण सुविधा है जो कालकाजी, गिरि नगर, गोविंदपुरी और गोविंदपुरी एक्सटेंशन के बड़े इलाकों में पानी की आपूर्ति करता है। पंप पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं और इसलिए काम नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से कालकाजी, गिरि नगर, गोविंदपुरी और गोविंदपुरी एक्सटेंशन में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।

आतिशी ने पत्र में लिखा कि दिल्ली सरकार के इस कुप्रबंधन के कारण, कालकाजी के निवासियों को कम से कम 2-3 दिनों तक पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। हजारों घरों को पानी की आपूर्ति करने वाला यह पंपिंग स्टेशन बंद पड़ा है और आपकी सरकार की ओर से भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। आज जब पूरा देश रक्षाबंधन का महत्वपूर्ण त्यौहार मना रहा है, कालकाजी के लोग गिरि नगर यूजीआर में पानी के पंप खराब होने का दंश झेलने को मजबूर हैं। इलाके में पहले से ही पानी की भारी किल्लत है, मैंने शुक्रवार को विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया था। पंपिंग स्टेशन बंद होने से मामला और भी बदतर हो गया है।

आतिशी ने कहा कि यह सिर्फ कालकाजी का मामला नहीं है। कुछ ही घंटों की बारिश ने पूरे शहर को थाम सा दिया है। हर जगह जलभराव है। आपकी सरकार की उदासीनता के कारण रक्षाबंधन मनाने के लिए यात्रा करने वाले लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह प्रशासनिक लापरवाही का सीधा परिणाम है। बार-बार चेतावनी के बावजूद सरकार महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा करने में विफल रही है। ऐसा लगता है कि मात्र छह महीनों में चार इंजनों वाली भाजपा की सरकार ठप हो गयी है। ऐसी स्थिति न केवल निवासियों के लिए गंभीर कठिनाई पैदा करती है, बल्कि मानसून संबंधी चुनौतियों से निपटने में प्रशासन की तैयारियों पर भी चिंताएं पैदा करती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे लोक निर्माण एवं जल संसाधन मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दें।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव