जिले में रक्षा बंधन पर छलका प्यार और अपनापन,दूर से लौटे भाई की बहनों ने आरती उतारकर बांधी राखी
अररिया,09 अगस्त(हि.स.)। जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही रक्षा बंधन को लेकर भाई बहन उत्साहित थे और बहनों के घरों में रंग-बिरंगी सजावट और तैयारी का माहौल था। शहर ही नहीं, गांव-ग
अररिया फोटो:रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधती बहन


अररिया,09 अगस्त(हि.स.)।

जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही रक्षा बंधन को लेकर भाई बहन उत्साहित थे और बहनों के घरों में रंग-बिरंगी सजावट और तैयारी का माहौल था।

शहर ही नहीं, गांव-गांव में भी इस रिश्ते के पवित्र बंधन को संजोने की खुशियां झलक रही थीं। दूर-दराज़ में नौकरी या पढ़ाई कर रहे भाई इस खास दिन पर अपने घर लौटे। बहनों ने आरती का थाल सजाकर उनका स्वागत किया, माथे पर तिलक लगाया और कलाई पर राखी बांधी। बदले में भाइयों ने उपहार और मिठाई देकर हमेशा रक्षा का वचन निभाने का संकल्प दोहराया।

रक्षा बंधन के मौके पर बाजारों में दिनभर चहल-पहल रही। राखी, मिठाई, सूखे मेवे और उपहार की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर बच्चों और युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था।दुकानदारों के चेहरे पर भी अच्छी बिक्री से संतोष झलक रहा था।

गांवों में भी रक्षाबंधन का उल्लास कम नहीं था। रिश्तेदारों के घर पहुंचकर भाई-बहनों ने बचपन की यादें ताजा कीं, हंसी-मजाक और पुराने किस्सों ने रिश्तों में मिठास घोल दी। रक्षा बंधन को लेकर मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पूजा-अर्चना के साथ भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती, परिवार की खुशहाली और समाज में प्रेम-सौहार्द की कामना की गई।

रक्षाबंधन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह सिर्फ राखी बांधने का त्योहार नहीं, बल्कि अटूट विश्वास, स्नेह और जिम्मेदारी का प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर