Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोलाघाट (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। अतिक्रमण हटाने के बाद रेंगमा संरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग ने हरित वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया है। सोनारीबिल टोपर क्षेत्र के लगभग साठ (60) हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया जा रहा है। असम-नगालैंड सीमा से लगे उरियामघाट के रेंगमा संरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा चलाए गए पहले चरण के अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद आज हरित वृक्षारोपण जैसा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम वन विभाग ने हाथ में लिया।
इसी के तहत आज सुबह 9 बजे से वन विभाग ने सोनारीबिल टोपर क्षेत्र के लगभग साठ हेक्टेयर भूमि में पौधे लगाने की शुरुआत की। अतिक्रमणकारियों से खाली हुई सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जा न हो, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए और अतिक्रमण रोकने पर जोर देते हुए, राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के सशक्त नेतृत्व में खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण का महत्वपूर्ण कार्यक्रम आरंभ किया गया।
वन विभाग के इस कार्यक्रम में असम सरकार के विशेष मुख्य सचिव एमके यादव, गोलाघाट जिला आयुक्त पुलक महंत के साथ अन्य अधिकारीगण तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर