Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। सेक्टर-21ए में किराए पर रहने वाली महिला की करंट लगने से मौत हो गई। सडक़ से निकलते समय बिजली की टूटी तार महिला के संपर्क में आ गई। करंट लगने से महिला पानी में गिर गई। जिसके बाद उठ नहीं पाई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस विभाग और बिजली निगम को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। बिजली निगम के अधिकारी हादसे को लेकर चुप्पी साध गए है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कई बार बिजली विभाग को तार कमजोर होने की सूचना लिखित में दी गई थी। इसके बावजूद तार बदलने का काम नहीं किया गया है। उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली दीपा अपने पति सुरेश के साथ किराए पर रहती थी। वह घरों में काम करती थी। शनिवार को दीपा घरों का काम खत्म करके अपने घर वापस जा रही थी। एंजल पब्लिक स्कूल के पास पहुंचने पर गली में खंभा लगा हुआ था। उस खंभे से तार लटक रही थी। दीपा का हाथ उस तार में लग दिया। जिससे उसको बहुत तेज झटका लगा। वह सडक़ पर गिर गई। जिसके बाद उठ नहीं पाई। जिससे उसकी मौत हो गई। सेक्टर-21ए चौकी प्रभारी के अनुसार दीपा को करंट लगने के बाद सिर पर गहरी चोट लगीख् जिससे उसकी मौत हो गई। स्वजन की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी है। वहीं बिजली निगम के एसडीओ से जब तार टूटने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तार टूटने को लेकर उनको जानकारी नहीं थी। वहीं उन्होंने तार टूटने को लेकर लिखित शिकायत मिलने से भी इनकार कर दिया। एसडीओ के अनुसार सभी एलटी लाइन में मजबूती के लिए साथ में फट्टी लगाई गई है। फिर भी तार कैसे टूट गया। इसकी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर