Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 09 अगस्त (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर में शनिवार की दोपहर रक्षाबंधन पर घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। अपने घर के पास खेल रहा 6 साल का बच्चा बगल के प्लाट में पानी भरे गड्ढे में खेलते खेलते गिर गया। जिससे गड्ढे में डूब कर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि बच्चा घर के पास खेल रहा था। तभी बच्चों की मां घर में अंदर सामान रखने चली गई। इसी दौरान 6 वर्षीय अंशु राठौर पुत्र रामस्वरूप राठौर खेलते खेलते घर के बगल में एक प्लॉट में पानी भरे गड्ढे में गिर गया। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन तब तक पानी भरे गड्ढे में डूब कर बच्चे की मौत हो गई।
फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही रक्षाबंधन पर 6 साल के बच्चे की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। कोतवाली प्रभारी विजय शंकर का कहना है परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा