फरीदाबाद: चंडीगढ़, शिमला व देहरादून रूट पर चलेगी दस नई एसी बसें
फरीदाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद से चंडीगढ़, शिमला और देहरादून रूट पर नई एसी बसों को संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस रूट पर 10 नई बसों को चलाया जाएगा। जिसे लेकर रोडवेज विभाग कागजी कार्रवाई को पूरा कर रहा है। हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद शाखा महाप्रबंध
फरीदाबाद: चंडीगढ़, शिमला व देहरादून रूट पर चलेगी दस नई एसी बसें


फरीदाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद से चंडीगढ़, शिमला और देहरादून रूट पर नई एसी बसों को संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस रूट पर 10 नई बसों को चलाया जाएगा। जिसे लेकर रोडवेज विभाग कागजी कार्रवाई को पूरा कर रहा है। हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद शाखा महाप्रबंधक शिखा ने बताया कि परिवहन विभाग ने फरीदाबाद डिपो को 10 नई एसी बसें भेज दी हैं। अभी तक उनके पास बसों की संख्या 160 थी, लेकिन अब 10 नई बस मिलने के बाद यह संख्या 170 हो गई है। इन बसों को चंडीगढ़, शिमला और देहरादून रूट पर चलाया जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग सहारनपुर और मेरठ के लिए बस सेवा की मांग कर रहे हैं। इन बसों के शुरू होने से सहारनपुर और मेरठ के यात्रियों को भी फायदा होगा। फरीदाबाद रोजवेज डिपो से अमृतसर, जयपुर, दिल्ली, आगरा, चंडीगढ़, शिमला, देहरादून, बैजनाथ, कटरा, मथुरा और अलीगढ़ के लिए बसें चलाई जाती हैं। इन 10 एसी बसों के चलने से बसों की संख्या बढ़ी है। अभी तक केवल चंडीगढ़, शिमला, देहरादून, जयपुर के रूट पर ही एसी बसों की सेवा थी, लेकिन अब कई दूसरे रूट पर भी लोगों को ये सेवा मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर