Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के कृषि संकाय में शुक्रवार को कृषि अनुसंधान एवं विकास की उन्नत तकनीकों और नवाचारों पर केंद्रित विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के पूर्व निदेशक डॉ. अश्विनी पाठक ने कहा कि शोध और नवाचार के केंद्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने का ध्येय मुख्य रूप से होना चाहिए।
डॉ. पाठक ने भारत में गन्ना के क्षेत्र में शोध और विकास पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गन्ना फसल के इतिहास, उन्नत किस्मों के विकास, रोग एवं कीट प्रबंधन, उत्पादन में नवीनतम तकनीकी सुधार, भूमि एवं जल संरक्षण पद्धतियों, गन्ना आधारित उद्योगों के विस्तार और मूल्य संवर्धन की सम्भावनाओं पर विद्यार्थियों के साथ विचार साझा किए। कहा कि गन्ना अनुसंधान की चुनौतियों और अवसरों को समझते हुए युवा वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को शोध और नवाचार की ओर उन्मुख होना चाहिए।
स्वागत सम्बोधन अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, संचालन डॉ. आयुष कुमार पाठक और आभार ज्ञापन डॉ. शाश्वती प्रेम कुमारी ने किया। इस अवसर पर डॉ. नवनीत सिंह, डॉ. सच्चिदानंद सिंह, सुरेश कुमार निषाद, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डॉ. यशलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय