भारतीय परिधानों में दंपति को रोकने वाले रेस्टोरेंट मालिक ने स्वीकारी गलती, हटाया प्रतिबंध
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;} नई दिल्ली, 8 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के उस रेस्टोरेंट मालिक ने अपनी गलती स्वीकार कर ल
भारतीय परिधानों में दंपति को रोकने वाले रेस्टोरेंट मालिक ने स्वीकारी गलती, हटाया प्रतिबंध


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

नई दिल्ली, 8 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के उस रेस्टोरेंट मालिक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, जिसने भारतीय परिधान पहने एक दंपति को रेस्टोरेंट में प्रवेश करने से रोक दिया था। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।

कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की शाम पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधान पहने दंपति को रोकने का वीडियो सामने आया, जिसका संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेस्टोरेंट के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि हमने संबंधित अधिकारियों से बात की और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने आज बताया कि रेस्टोरेंट के मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट में परिधान आधारित कोई प्रतिबंध अब नहीं लगाएंगे और भारतीय परिधानों में आने वाले लोगों का स्वागत करेंगे। इसके साथ-साथ रक्षाबंधन पर भारतीय परिधानों में आने वाली बहनों को कुछ विशेष छूट भी देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव