सोनीपत: रक्षा सूत्र के साथ, पाठय सामग्री व मिठाई वितरित
कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरु ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई बांटी। नैंसी व दीप्ति और उनके सहयोगियों ने बच्चों के साथ मिलकर रक्षाबंधन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर मुख्यअध्यापिका राजेश बाला ने ग्राम पंचायत की सरपंच सरो
सोनीपत: राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य


सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। जिला सोनीपत की ग्राम पंचायत ठरु द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय

में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम

में कन्याओं से छात्रों को राखी बंधवाकर रक्षासूत्र का पर्व मनाया गया। इस दौरान लगभग

150 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरु ने

सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई बांटी। नैंसी व दीप्ति और उनके सहयोगियों ने बच्चों के

साथ मिलकर रक्षाबंधन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका राजेश

बाला ने ग्राम पंचायत की सरपंच सरोज बाला और सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते

हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सुरक्षा, संरक्षण और संवेदना का प्रतीक

है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित, शिक्षित और श्रेष्ठ नागरिक बनाना ही वास्तव

में रक्षा का संकल्प है।

कार्यक्रम में बलराम दत्त, उमा रानी, मोनिका रानी, आशा रानी,

बबीता, विनोद कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को विद्यार्थियों और

ग्रामवासियों ने सराहा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना