वार्ड 10 के नवनिर्वाचित पार्षद गुनेश्वर मंडल ने ली शपथ
भागलपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद गुनेश्वर मंडल को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डीएम ऑफिस में किया गया। जहां जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकार
शपथ लेते पार्षद


भागलपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद गुनेश्वर मंडल को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डीएम ऑफिस में किया गया। जहां जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता दिनेश राम तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। शपथ ग्रहण के बाद मंडल ने जनहित में ईमानदारी से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। गुनेश्वर मंडल के समर्थकों में इस अवसर पर काफी उत्साह देखने को मिला। शपथ ग्रहण के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और माला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड के विकास को लेकर स्थानीय लोगों में भी उम्मीदें जगी हैं।

लोगों का कहना है कि मंडल एक जनप्रिय और जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, जो वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भागलपुर नगर निगम के वार्ड 10 में उपचुनाव कराए गए थे, जिसमें गुनेश्वर मंडल ने बड़ी जीत दर्ज की थी। शपथ ग्रहण के साथ ही अब वे औपचारिक रूप से वार्ड 10 के पार्षद का कार्यभार संभालेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर