नरेश ठाकुर बने हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक
हमीरपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं हमीरपुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेश ठाकुर को हिमाचल प्रदेश राज्य नशा निवारण बोर्ड का संयोजक नियुक्त किया गया है। नरेश ठाकुर कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से सक्रिय हैं और उन्होंने एनएसयूआई, युवा
नरेश ठाकुर


हमीरपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं हमीरपुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेश ठाकुर को हिमाचल प्रदेश राज्य नशा निवारण बोर्ड का संयोजक नियुक्त किया गया है। नरेश ठाकुर कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से सक्रिय हैं और उन्होंने एनएसयूआई, युवा कांग्रेस से लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता तक की भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे, तब उन्होंने नरेश ठाकुर को हमीरपुर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था, जहाँ वह लगातार 6 वर्षों तक इस पद पर रहे। इसके अलावा वह पंचायती राज संस्थाओं में भी सक्रिय रहे हैं और झनियार पंचायत के उपप्रधान के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

नरेश ठाकुर ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि नशा आज युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नशा माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर प्रदेश में सख्त संदेश दिया है। मैं युवाओं के बीच जाकर जागरूकता फैलाऊंगा और हिमाचल को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि वह स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से नशा निवारण बोर्ड के माध्यम से कड़े कदम उठाए जाएंगे, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा