Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 08 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’’ उन्होंने अपने संदेश में भट्टाचार्य के योगदान को याद करते हुए उन्हें राज्य की राजनीति का महत्वपूर्ण चेहरा बताया।
दरअसल बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के सातवें मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 2000 में ज्योति बसु से पदभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में औद्योगिक नीतियों तथा बुनियादी ढांचे के विकास को आगे बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, नंदीग्राम और सिंगुर आंदोलन जैसे विवाद भी उनके शासनकाल के अहम अध्याय रहे।
80 वर्ष की आयु में भट्टाचार्य का निधन वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों के कारण पिछले वर्ष कोलकाता स्थित उनके आवास पर हुआ था। वे भारतीय राजनीति में अपनी सादगी, साहित्य प्रेम और दृढ़ विचारधारा के लिए जाने जाते थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर