Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—एमएलसी ने बच्चों से संवाद कर काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों के बारे में दी जानकारी
वाराणसी,08 अगस्त (हि.स.)। संस्कृति विभाग,उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन,वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का समापन एवं वीरों को नमन कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस सभागार में किया गया। कार्यक्रम में काकोरी शहीद स्मारक,लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया । उपस्थित लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मंत्रियों के संबोधन को सुना। इसके बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को काकोरी स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी धर्मेंद्र राय ने उपस्थित बच्चों से संवाद कर काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के विजन पर प्रकाश डाला। इसके बाद ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ कविता पढ़कर सुनाया।
भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने भारत की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों को याद कर सभी को नमन किया और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता दोहराई। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने क्रांतिकारियों के साहस और बलिदान को नमन किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,एमएलसी धर्मेंद्र राय और सीडीओ हिमांशु नागपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इसके बाद अतिथियों ने राजकीय अभिलेखागार लखनऊ द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित लगाये गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी