खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचकर स्थिर हो गया सरयू नदी का जलस्तर
बाराबंकी तहसील के कई तराई के गांवो में पहुंचा पानी
फोटो


बाराबंकी , 8 अगस्त (हि.स.)। पड़ोसी देश नेपाल के गिरिजा व बनबसा बैराज द्वारा पानी छोड़े जाने के चलते सरयू नदी का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। जलस्तर खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचकर स्थिर हो गया है। बाढ़ का पानी धीरे-धीरे अब नदी के तलहटी में बसे गांवो की तरफ कूच करने लगा है यदि नदी का जलस्तर थोड़ा और बढ़ा तो स्थिति खराब हो सकती है।

बीते बृहस्पतिवार को बनबसा व गिरिजा बैराज से 3:50 लाख क्यूसेक छोडा गया था जिससे नदी का जलस्तर 106.600 पर पहुंच गया था जो खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर है। नदी का बढ़ रहा जलस्तर आज शुक्रवार को सुबह स्थिर हो गया इसके बावजूद बाढ़ का पानी दुर्गापुर सिसौंडा तपेसिपाह लहड़रा मलाहन पुरवा कोरिन पुरवा तिवारी पुरवा सहित दर्जनों गांवो को घेर लिया है।

कुछ गांवों क़े सड़क मार्गों पर भी पानी बहने लगा है जिससे आवागमन में परेशानियां हैं। मल्लाहन पुरवा के कुछ घरों में पानी पहुंच गया है जिससे लोग सड़क के किनारे तथा ऊंचे स्थानों पर आ गए हैं। तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ से पीड़ित दो दर्जन से अधिक परिवारों को वर्षा व धूप से बचने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा तिरपाल वितरित किए गए हैं। तथा बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी