Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 08 अगस्त (हि.स.)। गंगा और कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण जिले के कुर्सेला, बारारी, मनिहारी और अमदाबाद के दियरा और निचले भागों के 20 पंचायतों (1 नगर पंचायत सहित) के 83 वार्डों और 68 गांवों में रहने वाले 48466 लोग आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं।
जल स्तर बढ़ने से आवागमन बाधित होने पर प्रशासन ने कुर्सेला अंचल में 11 नाव, बरारी अंचल में 12 नाव, मनिहारी अंचल में 6 नाव और अमदाबाद में 8 नाव निःशुल्क परिचालित करना शुरू कर दिया है। कुल 37 नावों के माध्यम से आवागमन को सुचारू रखा जा रहा है।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण शुरू कर दिया है ताकि प्रभावित परिवारों को सामुदायिक रसोई के माध्यम से भोजन कराया जा सके। अब तक 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप के माध्यम से 538 लोगों का इलाज किया गया है।
पशुपालन विभाग ने कुर्सेला, बरारी, मनिहारी और अमदाबाद में 4 पशु चिकित्सा शिविर लगाकर 194 पशुओं का इलाज किया है। इसके अलावा पशु चिकित्सा मोबाइल वैन के माध्यम से भी पशुओं का इलाज किया जा रहा है।
नदियों के जल स्तर बढ़ने के कारण कुर्सेला प्रखंड में 5, बारारी प्रखंड में 8, मनिहारी में 10 और अमदाबाद में 8 विद्यालयों को अन्यत्र ऊंचे स्थानों के विद्यालयों में शिफ्ट किया गया है। कुल 31 विद्यालयों को शिफ्ट किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह