रायपुर : राज्यपाल ने रक्षाबंधन पर्व की दी शुभकामनाएं
रायपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल डेका ने आज शुक्रवार काे अपने संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहन के अटूट स्ने
राज्यपाल  रमेन डेका


रायपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल डेका ने आज शुक्रवार काे अपने संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहन के अटूट स्नेह एवं प्रेम का प्रतीक है। आज के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर पवित्र राखी का धागा बांधेगी और तिलक लगाकर उनके कल्याण की कामना करेंगे तथा भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेंगे। डेका ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत करे और सभी प्रदेशवासियों के पारिवारिक जीवन में सुख-शांति एवं खुशहाली लेकर आए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल