रक्षाबंधन पर मातृ शक्ति के सम्मान, सहयोग और सशक्तिकरण में सहभागिता का लें संकल्प : राज्यपाल पटेल
- राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों को दीं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भोपाल, 8 अगस्त (हि.स.) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा है कि राखी का पर्व, भाई-
राज्यपाल मंगुभाई पटेल (फाइल फोटो)


- राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों को दीं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

भोपाल, 8 अगस्त (हि.स.) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा है कि राखी का पर्व, भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का त्यौहार है।

राज्यपाल ने कहा कि यह हमारी गौरवशाली संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है। भाई-बहन के पवित्र प्रेम, पारिवारिक समरसता और सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा का उत्सव है। उन्होंने कहा कि राखी के पर्व पर हमें मातृ शक्ति के सम्मान, सहयोग और सशक्तिकरण में सहभागिता का संकल्प लेना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत