गाजा संकट: जर्मनी ने सैन्य निर्यात पर लगाई रोक
बर्लिन, 08 अगस्त (हि.स.)। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने घोषणा की है कि गाज़ा पट्टी में इस्तेमाल हो सकने वाले किसी भी सैन्य उपकरण के निर्यात को अगले आदेश तक मंजूरी नहीं दी जाएगी। यह निर्णय इज़राइल द्वारा गाज़ा सिटी पर नियंत्रण के लिए सैन्य अभियान
गाजा संकट: जर्मनी ने सैन्य निर्यात पर लगाई रोक


बर्लिन, 08 अगस्त (हि.स.)। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने घोषणा की है कि गाज़ा पट्टी में इस्तेमाल हो सकने वाले किसी भी सैन्य उपकरण के निर्यात को अगले आदेश तक मंजूरी नहीं दी जाएगी। यह निर्णय इज़राइल द्वारा गाज़ा सिटी पर नियंत्रण के लिए सैन्य अभियान विस्तार योजना को मंजूरी देने के बाद लिया गया।

मर्ज़ ने कहा कि इज़राइल को हमास को निरस्त्र करने और बंधकों की रिहाई का अधिकार है, लेकिन हाल में तय किए गए कठोर सैन्य कदमों से इन लक्ष्यों को पाना और कठिन हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि बढ़ते संघर्ष के बीच गाज़ा के नागरिकों की पीड़ा गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने एक बयान में कहा, जर्मन सरकार का मानना है कि इजराइली मंत्रिमंडल द्वारा गुरुवार रात गाजा पट्टी में और भी कड़ी सैन्य कार्रवाई करने के फैसले को देखते हुए यह निर्णय जरूर हो गया था। तमाम हालातों और परिस्थितियों को समझने के बाद यह तय हुआ है कि जर्मन सरकार अगली सूचना तक गाजा पट्टी में इस्तेमाल हो सकने वाले किसी भी सैन्य उपकरण के निर्यात को मंज़ूरी नहीं देगी।

जर्मन सरकार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उसकी प्राथमिकताएं बंधकों की सुरक्षित रिहाई और युद्धविराम के लिए बातचीत को आगे बढ़ाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय