Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद की साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए 60 लाख 15 हजार रुपये की ठगी के मामले में राजस्थान के जिला डिडवाना निवासी सज्जन दान चारण (30) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में धीरज नगर फरीदाबाद के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले दिनों उसके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने स्वयं को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरएआई) का कर्मचारी बताया फिर उन्होंने बताया कि उसका मोबाइल नंबर मनी लॉन्ड्रिंग व अश्लील मैसेज भेजने में प्रयोग हुआ है तथा उसे मुंबई क्राइम ब्रांच में संपर्क करने के लिए कहा जिन्होने मेरा 300 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियुक्त होना बताया। इसके बाद उसके सारे बैंक अकाउंट व आई.डी कार्ड कथित मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने आन लाइन मंगवाए तथा कहा कि आप सी.बी.आई. के जॉच के घेरे में है तथा जांच पूरी हेने तक आप सी.बी.आई की कस्टडी में अरेस्ट रहेगें। इसके बाद कथित जांच अधिकारियो द्वारा विभिन्न तरीको से शिकायतकर्ता से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के जरिए कुल 60 लाख 15 हजार रुपये ऐंठ लिए। इस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए सज्जन दान चारण (30) निवासी जिला डिडवाना राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठगों को दिया था। आरोपित छठवीं पास है तथा टैक्सी चलाने का काम करता है। आरोपित के खाता में ठगी के तीन लाख रुपये आए थे। आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर