Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 08 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के काेरबा आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज शुक्रवार काे एसईसीएल क्षेत्र की आवासीय कालोनियों में जगह-जगह पसरी गंदगी, कचरा डम्पिंग स्थल से उठ रही दुर्गन्ध व एसएलआरएम सेंटर की बदहाली पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एसईसीएल के संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे आवासीय कालोनियों की सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाएं, सफाई कार्यो की कडी मानीटरिंग करते हुए धरातलीय स्तर पर नियमित सफाई कार्य हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने एसएलआरएम सेंटर की बदहाली दूर कर उसे 01 माह के अंदर निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप तैयार करने तथा एसईसीएल की स्वच्छता दीदियों को निगम के मिनीमाता एसएलआरएम सेंटर में कचरा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश प्रतिष्ठान के अधिकारियों को दिए।
आयुक्त पाण्डेय ने आज एसईसीएल कोरबा तथा निगम के अधिकारियों की टीम के साथ एसईसीएल की आवासीय कालोनियों सुभाष ब्लाक, जेपी कालोनी, एसबीएस कालोनी, जी.एम. आफिस के आसपास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था एवं एसईसीएल द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह बिखरी गंदगी व साफ-सफाई के अभाव पर आयुक्त पाण्डेय ने गहरा अफसोस जताते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने व कालोनियों की गंदगी दूर करने, नियमित सफाई कार्य कराए जाने तथा 15 दिवस के अंदर कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एसएलआरएम सेंटर के पास स्थित कचरा संग्रहण स्थल पर उठती अत्यंत बदबूदार दुर्गन्ध एवं इससे दूषित होने वाली, वहॉं आबोहवा को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने प्रतिष्ठान के अधिकारियों से कहा कि इस गंभीर स्थिति को तत्काल सुधारे तथा यहॉं की सम्पूर्ण सफाई सुनिश्चित करते हुए कचरे का उचित प्रबंधन करें।
एक माह में सुधारे बदहाल एसएलआरएम सेंटर की दशा
आयुक्त पाण्डेय ने वहॉं पर एसईसीएल द्वारा बनाए गए एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर बदहाल स्थिति में है तथा वहॉं की गतिविधियॉं शून्य है, सेंटर में सन्नाटा पसरा है, कचरे का ढेर यत्र-तत्र बिखरा है तथा कचरा प्रबंधन से जुड़े किसी भी प्रकार के क्रियाक्लाप संचालित नहीं है। आयुक्त ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रतिष्ठान के अधिकारियां से कहा कि एक माह के अंदर सेंटर की व्यवस्थाओं को निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप तैयार कर वहॉं पर कचरा प्रबंधन की गतिविधियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराएं।
कचरा फैलाने पर लगा अर्थदण्ड
भ्रमण के दौरान आवासीय कालोनियों में स्थित दुकानों के संचालकों द्वारा दुकानों से उत्सर्जित कचरे को खुले पर फेंका गया था, साथ ही दुकानों में डस्टबिन भी नहीं रखे गए थे, आयुक्त ने इस पर संबंधित दुकानदारों को अर्थदण्ड लगाने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए, साथ ही दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी कि वे दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें तथा कचरे को डस्टबिन में ही डालें, सड़क के किनारे कचरा न फेंके अन्यथा दुकान को सील किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
हाई स्कूल में निर्मित अतिरिक्त भवन का किया निरीक्षण
जिला खनिज न्यास मद से 18 लाख 48 हजार रूपये की लागत से शासकीय हाई स्कूल जे.पी.कालोनी के अतिरिक्त भवन का निर्माण निगम द्वारा कराया गया है। भ्रमण के दौरान आयुक्त हाई स्कूल पहुंचे तथा नवनिर्मित अतिरिक्त भवन का निरीक्षण किया, भवन के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त, विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, एसईसीएल के स्टाफ आफिसर नीलगिरी पटेल व सिविल इंचार्ज रोहित कुमार, विजय कुमार राठौर, निगम के संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता आकाश अग्रवाल आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी