Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 07 अगस्त (हि.स.)। गोरेगांव में अवैध संबंध के चलते अपने पति की हत्या करवाने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हत्या में शामिल दो आरोपित फरार हैं। इस मामले की छानबीन आरे रोड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
आरे रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र पाटिल ने गुरुवार को बताया कि इस हत्याकांड की गुत्थी मृतक शख्स की 13 वर्षीय लडक़ी के बयान से सुलझी है। रविंद्र पाटिल ने बताया कि 40 वर्षीय भरत अहिरे अपनी पत्नी राजश्री और बेटी के साथ गोरेगांव में रहते थे। उनकी पत्नी का चंद्रशेखर नामक व्यक्ति के साथ नाजाय संबंध थे। इसका पता जब भरत को चला तो उन्होंने अपनी पत्नी से उसके विवाहेतर संबंध के बारे में पूछताछ की थी। जवाब में पत्नी राजश्री ने १५ जुलाई को साजिश के तहत अपने पति को गोरेगांव में ही सूनसान जगह पर ले गई, जहां उसके प्रेमी चंद्रशेखर और रंगा नामक एक शख्स ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना में भरत अहिरे को मृतक समझकर चंद्रशेखर और रंगा मौके से फरार हो गए थे। जबकि पत्नी राजश्री ने घायल पति भरत अहिरे को मालाड के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन इस घटना में गंभीर रुप से घायल भरत अहिरे की ५ अगस्त को मौत हो गई। हालांकि राजश्री ने पुलिस को पहले बयान दिया था कि उनके पति सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए थे। लेकिन जब भरत अहिरे की मौत हो गई तो बेटी ने बुधवार को इस मामले की सारी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने राजश्री को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले के दो अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव