Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। असम राज्य के लखीमपुर जिलांतर्गत नाओबेचा राजस्व चक्र के अधीन फुकनदलनी राजस्व गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार काे जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान सुबह लगभग 7 बजे आरंभ किया। प्रशासन की ओर से बीते गुरुवार को इलाके में अवैध रूप से आवास बनाकर रहने वालों को नोटिस जारी किया गया था।
प्रशासन द्वारा जारी सात दिनों की समय सीमा समाप्त होने के बाद आज अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ किया गया। प्रशासन द्वारा नोटिस मिलने के बाद ही इलाके से काफी संख्या में परिवार पलायन कर गये। सुबह भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से स्थायी और अस्थायी ढांचों को गिराने का कार्य प्रशासन द्वारा किया गया। अंतिम सूचना मिलने तक मौके पर किसी भी तरह का कोई विरोध देखने को नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य से सरकारी और वन भूमि पर अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए एक अभियान आरंभ किया है। वर्तमान में धुबड़ी, ग्वालपाड़ा, कार्बी आंगलोंग, नगांव, गोलाघाट, लखीमपुर समेत अन्य कई जिलों में अब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन द्वार सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। जो आने वाले दिनों में भी जारी रहने के प्रशासन ने संकेत दिये हैं।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय