ट्यूनिशिया में राष्ट्रपति समर्थकों का यूजीटीटी यूनियन के खिलाफ प्रदर्शन
ट्यूनिस, 07 अगस्त (हि.स.)। ट्यूनिशिया की राजधानी ट्यूनिस में गुरुवार को राष्ट्रपति कैस सईद के सैकड़ों समर्थकों ने शक्तिशाली यूनियन यूजीटीटी (ट्यूनिशियन जनरल लेबर यूनियन) के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में हुई देशव्यापी प
ट्यूनिशिया में राष्ट्रपति समर्थकों का यूजीटीटी यूनियन के खिलाफ प्रदर्शन


ट्यूनिस, 07 अगस्त (हि.स.)। ट्यूनिशिया की राजधानी ट्यूनिस में गुरुवार को राष्ट्रपति कैस सईद के सैकड़ों समर्थकों ने शक्तिशाली यूनियन यूजीटीटी (ट्यूनिशियन जनरल लेबर यूनियन) के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में हुई देशव्यापी परिवहन हड़ताल को लेकर नाराजगी जताई और राष्ट्रपति से यूनियन को निलंबित करने की मांग की।

इस प्रदर्शन से देश में राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है, खासकर तब जब यूजीटीटी को उत्तर अफ्रीका के इस देश में अंतिम बची कुछ स्वतंत्र संस्थाओं में से एक माना जाता है।

राष्ट्रपति समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान नारे भी लगाए। उन्होंने जनता चाहती है कि यूनियन को निलंबित किया जाए! और यूनियन गैंग्स पर कार्रवाई हो! नारे लिखे तख्ती के साथ प्रदर्शन किया।

वहीं, यूजीटीटी ने आरोप लगाया कि यूनियन के खिलाफ प्रदर्शन में अपराधी गिरोह शामिल थे, जो बच्चों को भड़काकर यूनियन मुख्यालय पर हमला करने के लिए लाए गए थे। यूनियन के प्रवक्ता सामी ताहरी ने दावा किया कि इन प्रदर्शनों के पीछे सरकारी हाथ है। यूजीटीटी के सदस्यों ने भी पलटवार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे यूनियन स्वतंत्र और अडिग रहेगी लगाए।

यूजीटीटी की नेतृत्व परिषद जल्द ही बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगी, प्रवक्ता ताहरी ने बताया।

उल्लेखनीय है कि 2021 में राष्ट्रपति कैस सईद ने व्यापक अधिकार अपने हाथों में ले लिए थे। उन्होंने निर्वाचित संसद को भंग किया, डिक्री द्वारा शासन शुरू किया, सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल को निलंबित कर दिया और दर्जनों जजों को बर्खास्त कर दिया। विपक्ष ने इसे तख्तापलट करार दिया, जबकि सईद का दावा है कि उन्होंने व्यवस्था में फैले अराजकता को रोकने के लिए ऐसा किया। उस समय जब सईद ने संसद भंग की थी, तब यूजीटीटी ने शुरुआत में इसका समर्थन किया था, लेकिन बाद में उनके तानाशाही रवैये का विरोध शुरू कर दिया।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय