Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर मुख्यालय के परेड ग्राउंड में गुरूकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन के पावन पर्व को राष्ट्ररक्षा सूत्र बन्धन उत्सव के रुप में मनाया गया। देशभक्ति का प्रतीक तिरंगा पट्टिका एवं बैज एसएसबी को भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी असेम हेमूचंद्रा एवं विशिष्ट अतिथि जे. पी. आर्या डिप्टी कमांडेंट सहित भारी संख्या में सशस्त्र सीमा बाल के सैनिकों की मौजूदगी रही।
गुरुकृपा संस्थान के बैनर तले श्रद्धा पब्लिक स्कूल, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छात्राओं सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही बहनों ने अपने सैनिक भाइयों के कलाई में राखी बांधी।
सैनिक भाइयों को प्रेम में पिरोया राष्ट्ररक्षा सूत्र बांधकर पारम्परिक तरीके से देश की सुरक्षा के बचन की प्रतिबद्धता को याद दिलाते हुए भावनात्मक डोर एवं देशप्रेम की डोर में राष्ट्ररक्षा सूत्र से बधें जवानों द्वारा देश की एकता एवं अखंडता के दृढ़ संकल्प की यादें ताजा करा दीं।
मुख्य अतिथि एसएसबी डीआईजी हेमुचंद्रा ने कहा कि भाई बहन के बीच प्रेम स्नेह और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने वाला रक्षाबंधन पर्व सामाजिक एकता और सदभाव के साथ साथ देश की एकता एवं अखंडता का संदेश देता है।
कार्यक्रम संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि लोक परम्पराओं को संरक्षित करने, जनसरोकारों में अपनी प्रत्यक्ष भागीदारी की जिम्मेवारी सुनिश्चित करने वाली बहनों तथा सीमा को सुरक्षित रखने वाले सैनिकों के साथ पूरा देश भावनात्मक रूप से राष्ट्ररक्षा सूत्र बन्धन उत्सव के माध्यम से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि गुरूकृपा संस्थान विगत 2014 से हरेक वर्ष सशस्त्र सीमा बल रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर के सैनिकों को राखी बाँधकर ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजेश राम त्रिपाठी, श्रद्धानंद त्रिपाठी, पदमाकर पांडेय, दीक्षा यादव, सृष्टि मणि त्रिपाठी, श्वेता सिंह, नंदिनी निषाद, रुचि, आरती, अमया पांडेय, आयुषी, सृष्टि निषाद, सौम्या उपाध्याय, ज्योत्सना, प्रियांशु यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय