Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 7 अगस्त (हि.स.)। माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने गुरुवार को समर्थ पोर्टल के माध्यम से संचालित प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान तीनों संबद्ध जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही के महाविद्यालयों में प्रवेश की स्थिति अत्यंत निराशाजनक पाई गई।
उप कुलसचिव सुनील कुमार सरोज द्वारा समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों की प्रस्तुति की गई, जिसमें बताया गया कि इन तीनों जनपदों में अब तक मात्र 657 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है। विशेष चिंता का विषय यह रहा कि प्रमुख राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों में नामांकन की संख्या नगण्य रही।
मीरजापुर के दो प्रमुख महाविद्यालयों केबीपीजी कॉलेज, मीरजापुर में एक भी प्रवेश नहीं हुआ है, जबकि जी.डी. बिनानी कॉलेज, मीरजापुर में मात्र 2 छात्रों का नामांकन हुआ है। इसी तरह, भदोही स्थित के.एन. राजकीय पी.जी. कॉलेज, ज्ञानपुर में भी कोई नामांकन नहीं हुआ और सोनभद्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा में केवल 2 विद्यार्थियों ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लिया है।
इस स्थिति पर कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित महाविद्यालयों को पत्र जारी कर प्रवेश प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा जाए। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि शासनादेश के अनुसार केवल समर्थ पोर्टल के माध्यम से नामांकित छात्र-छात्राओं का ही प्रवेश मान्य होगा और वे ही छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा