Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन,7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश में शासन के एक आदेश के विरोध में जिले के तहसीलदारों ने हड़ताल कर दी है। उज्जैन में गुरूवार को हड़ताल पर बैठने के साथ उन्होंने कहा कि वे केवल महाकाल भगवान की सवारी की ड्यूटी करेंगे। इसके अलावा काम बंद रहेगा।
शासन ने एक आदेश जारी किया था। इसके तहत कहा गया था कि तहसीलदारों के बीच गैर न्यायिक एवं न्यायिक कार्य विभाजन किया जाएगा। इस आदेश का विरोध सभी कर रहे हैं। इनका कहना था कि ऐसा करने से मानव संसाधन का दुरूपयोग होगा। तहसीलदारों का एक हिस्सा प्रोटोकाल ड्यूटी में ही खप जाएगा। इन्होने राजस्व मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। मांग की कि उक्त मामले में शासन अपनी स्थिति स्पष्ट करे। ज्ञात रहे जिले में इस समय 32 तहसीलदार और नायब तहसीलदार हैं। ये 28 न्यायालयों में बैठकर राजस्व से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई करते हैं। काम बंद हड़ताल लम्बी चली तो कानून व्यवस्था एवं राजस्व से जुड़े मामलों की लम्बी लंबित सूची हो जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल