कूचबिहार में तृणमूल नेता ने भाजयुमो नेता को दी धमकी, शुभेंदु अधिकारी ने ऑडियो जारी कर साधा निशाना
कोलकाता, 07 अगस्त (हि.स.) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी को खुलेआम धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस घटना को तृणमू
शुभेंदु


कोलकाता, 07 अगस्त (हि.स.) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी को खुलेआम धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस घटना को तृणमूल कांग्रेस की हिंसा और धमकी की संस्कृति का जीवंत उदाहरण बताया है।

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से गुरुवार को साझा किए गए एक पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि कूचबिहार के घोकसाडांगा क्षेत्र के एक प्रमुख तृणमूल नेता धरनीकांत बर्मन का नाम उनके ऊपर हुए हमले की शिकायत में अभियुक्तों की सूची में ग्यारहवें स्थान पर दर्ज है। इसी कारण, वह अब भाजपा युवा मोर्चा के कूचबिहार जिला महासचिव प्रशांत बर्मन को खुलेआम धमकी दे रहे हैं।

शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर लिखा है कि यह स्पष्ट रूप से तृणमूल कांग्रेस की कार्यप्रणाली को दर्शाता है, जहां कानून का शासन नहीं, बल्कि शासकों का कानून चलता है। उन्होंने कहा कि जब कोई सत्ताधारी नेता कानूनी शिकंजे में फंसने लगता है, तब वह घबरा कर कानून को अपने तरीके से मोड़ने का प्रयास करता है।

शुभेंदु ने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक अकेली घटना नहीं है, बल्कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की स्थापित संस्कृति का हिस्सा है, जिसमें राजनीतिक विरोधियों को डराने और दबाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेने और पीड़ित भाजपा नेता को सुरक्षा देने की मांग की है।

तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस आरोप पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर