नर्सिंग कॉलेज की पहल : छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से व्यक्त की देशभक्ति
चंपावत, 7 अगस्त (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में ''हर घर तिरंगा'' अभियान पूरे उत्साह के साथ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज, छतार में एक रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपन
हर घर तिरंगा कार्यक्रम


हर घर तिरंगा कार्यक्रम


हर घर तिरंगा कार्यक्रम


चंपावत, 7 अगस्त (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में 'हर घर तिरंगा' अभियान पूरे उत्साह के साथ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज, छतार में एक रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।

कॉलेज परिसर में छात्राओं ने तिरंगे के रंगों से आकर्षक और भावनात्मक रंगोलियां बनाईं, जो न केवल कला का प्रदर्शन थीं बल्कि उनमें देश के प्रति सम्मान और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व की झलक भी साफ़ दिखी। छात्राओं ने इन रंगोलियों के माध्यम से आजादी के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को याद किया और राष्ट्रप्रेम की भावना को अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों के प्रतीकात्मक अर्थ, उसका इतिहास और तिरंगे के सम्मान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उन्हें अपनी कला और सृजनशीलता के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने का अवसर भी प्रदान करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी