बीएचयू की बहनों ने बनाई वीर सैनिकों के लिए राखी, रक्षाबंधन पर सीमा पर भेजेंगी प्रेम का संदेश
वीर सैनिकों के लिए राखी तैयार करने वाली महिलाए


– ग्रामीण महिलाओं का देशभक्ति से भरा कदम, वीर जवानों की सूनी कलाई अब नहीं रहेगी खाली

वाराणसी, 07 अगस्त (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सामाजिक विज्ञान संकाय अंतर्गत ग्रामीण विकास केंद्र के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही ग्रामीण महिलाएं और युवतियां न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि देशसेवा की मिसाल भी पेश कर रही हैं।

इस वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर इन बहनों ने सीमा पर तैनात वीर जवान भाइयों के लिए सैकड़ों सुंदर-सुंदर राखियां तैयार की हैं। यह राखियां उन सैनिकों को भेंट की जाएंगी जो देश की सेवा में अपने घर-परिवार से दूर रहते हुए भी हमारी रक्षा कर रहे हैं।

—भाई-बहन के रिश्ते का अनमोल उपहार

ग्रामीण विकास केंद्र के समन्वयक प्रो. आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक का पर्व है। लेकिन सीमाओं पर तैनात हमारे कई सैनिक भाई इस पर्व पर घर नहीं आ पाते। उनकी कलाई सूनी न रह जाए, इस उद्देश्य से केंद्र की महिलाओं ने रक्षा सूत्र तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी केंद्र की महिलाएं पूरे उत्साह से इस अभियान में शामिल हुई हैं। केंद्र की महिलाएं प्रमुख पर्व और त्यौहार पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है और विविध आयोजन करती रहती है।

—आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम

केन्द्र की प्रशिक्षिका आरती विश्वकर्मा महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई जैसे हुनर सिखाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हजारों ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिनमें से कई महिलाएं स्वयं के प्रशिक्षण केंद्र और सिलाई केंद्र चला रही हैं और अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं। वहीं, समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र के परियोजना अधिकारी डॉ भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अपना खुद का केंद्र खोलकर चला रही है । और लोगों को भी प्रशिक्षित कर रही है। यहां प्रशिक्षण देने के साथ कार्य भी उपलब्ध कराया जाता है । अब तक हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है । वे विभिन्न स्थानों पर अपना सिलाई केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र सहित अन्य केन्द्र खोलकर आय अर्जित कर रही हैं।

—वीर सैनिकों के लिए इन्होंने बनाई राखी

इस वर्ष राखी निर्माण में अनीता कुमारी, महिमा मौर्या, पिंकी पांडेय, नीलू कुमारी, दिव्या शुक्ला, निधि, ज्योति पटेल, स्वाति पटेल, रोमा सिंह, अनुपम देवी, सौम्या भारद्वाज, अंशु पटेल, यंशी सिंह, सुनीता भारती, अनुराधा कुमारी आदि महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी