Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले पर गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा हुआ जिससे लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक कागजात और रिपोर्ट सदन के पटल पर रखवाए। कार्यवाही को आगे ले जाते हुए उप सभापति ने कहा कि आज उन्हें 25 नोटिस मिले हैं। नियमों के अनुरूप न होने के कारण विपक्षी सदस्यों के सभी स्थगन प्रस्ताव नोटिसों को खारिज कर दिया गया है। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।
उप सभापति ने सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलने देने का अनुरोध किया लेकिन हंगामा नहीं थमा। उन्होंने कहा कि शून्यकाल के 51 घंटे हंगामे के कारण बर्बाद हो चुके हैं, इसमें कई मुद्दे उठाए जा सकते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी