Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी,
राई (सोनीपत) में पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग कार्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया
6 और 7 अगस्त को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस प्रक्रिया में कौशल दक्षता परीक्षण,
लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षण शामिल थे। कुल 19 खेलों में कौशल परीक्षण
आयोजित किए गए, जिसमें देशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी-अपनी खेल क्षमताओं
का प्रदर्शन किया। लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण निर्धारित क्रम में आयोजित हुए।
हैंडबॉल, फेंसिंग और नेटबॉल जैसे खेलों में मूल्यांकन हेतु विषय विशेषज्ञों को बाहर
से बुलाया गया, जिससे निष्पक्षता बनी रही।
कुलपति अशोक कुमार, डीन योगेश चंदर
और खेल निदेशक ललिता शर्मा ने दोनों दिन परीक्षण स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं
की पारदर्शिता सुनिश्चित की। दस्तावेज़ सत्यापन बास्केटबॉल कोर्ट में हुआ, जहां विभिन्न
खेलों के अनुसार अलग-अलग स्टेशनों की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद अभ्यार्थियों को समूहों
में शारीरिक परीक्षण हेतु फुटबॉल मैदान और प्रताप स्टेडियम ट्रैक पर भेजा गया।
शारीरिक परीक्षण में 30 मीटर स्प्रिंट,
बेंड एंड रीच टेस्ट, शटल रन टेस्ट, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप और 1600 मीटर दौड़ शामिल थे।
इन परीक्षणों के माध्यम से अभ्यर्थियों की समग्र शारीरिक क्षमता का आंकलन किया गया। इस वर्ष कुश्ती, बॉक्सिंग, कबड्डी
और एथलेटिक्स में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। अकेले कुश्ती में 100 से अधिक
अभ्यार्थियों ने आवेदन किया, जो हरियाणा में इन खेलों की लोकप्रियता और युवाओं की बढ़ती
रुचि का प्रमाण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना