Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 7 अगस्त (हि.स.) ।
विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर डाक विभाग एक अनूठी पहल करने जा रहा है। गुरुवार को डाक विभाग की ओर से बारिश और टैगोर विषय पर आधारित आठ विशेष चित्र पोस्टकार्ड का एक सेट जारी किया गया। यह पहल चल रहे फॉरएवर इन लेटर्स अभियान के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं में पत्र लेखन की परंपरा को पुनर्जीवित करना और फिलैटली यानी डाक टिकट संग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
डाक विभाग की इस पहल के माध्यम से गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की रचनाओं में वर्षा के प्रति जो आत्मीयता और सौंदर्य बोध झलकता है, उसे साहित्य और प्रकृति के एक सुंदर संगम के रूप में चित्रित किया जाएगा। विभाग का मानना है कि टैगोर की कविताओं और गद्य में वर्षा न केवल एक प्राकृतिक घटना है, बल्कि एक भावनात्मक, काव्यात्मक और दार्शनिक अनुभव भी है।
इन पोस्टकार्ड्स में टैगोर के साहित्यिक दृष्टिकोण से मानसून की छवियों को दर्शाया जाएगा—जो पाठकों को नॉस्टैल्जिया, कल्पनाशीलता और भावनात्मक जुड़ाव का अनुभव कराएंगे। यह प्रयास न केवल गुरुदेव की साहित्यिक विरासत को सम्मान देने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को पत्र लेखन जैसे मानवीय संवाद के माध्यमों की ओर वापस लाने का एक सृजनात्मक प्रयास भी है।
गौरतलब है कि फॉरएवर इन लेटर्स अभियान के अंतर्गत देश भर में विभिन्न अवसरों पर साहित्य, संस्कृति और संवाद को बढ़ावा देने वाले डाक आधारित आयोजन किए जा रहे हैं। बारिश और टैगोर पोस्टकार्ड सेट इसी कड़ी में एक रचनात्मक और भावनात्मक जोड़ है।
डाक विभाग ने कहा है कि यह पोस्टकार्ड संग्रह न केवल टैगोर प्रेमियों और साहित्यकारों के लिए एक स्मृति चिह्न होगा, बल्कि यह युवा पीढ़ी को टैगोर की मानसून रचनाओं से भी जोड़ने का कार्य करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर