सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव से मिल बिजनौर में बाढ़ स्थिति पर प्रभारी मंत्री ने की गंभीर मंत्रणा
बिजनौर 07 अगस्त (हि.स.) | आज लखनऊ में सिंचाई मंत्री स्वतंत्रत सिंह से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री तथा जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद बिजनौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वस्तुस्थिति से उन
सिंचाई मंत्री से मन्त्रणा करते हुए कपिल देव अग्रवाल


बिजनौर 07 अगस्त (हि.स.) | आज लखनऊ में सिंचाई मंत्री स्वतंत्रत सिंह से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री तथा जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद बिजनौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया।

इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में जनपद बिजनौर के कई क्षेत्रों में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं, जिससे स्थानीय जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण, तटबंधों की सुदृढ़ता और प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन हेतु आवश्यक संसाधनों एवं तकनीकी सहायता और अधिक सक्रिय कराए जाने का आग्रह किया।

सिंचाई मंत्री स्वतंत्रत देव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद बिजनौर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यथासंभव हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।

भविष्य में संभावित आपदा प्रबंधन को लेकर भी दोनों मंत्रियों के बीच दीर्घकालिक रणनीति को लेकर सार्थक चर्चा हुई। भाजपा सरकार की जन-कल्याणकारी सोच के अनुरूप यह निर्णय लिया गया कि न केवल तत्काल राहत प्रदान की जाएगी, बल्कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए संरचनात्मक तैयारियों को भी मजबूती दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र