Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। पानीपत में चुलकाना धाम से दर्शन कर वापस अपने घर लौट रही 53 वर्षीय महिला से ठगों ने आभूषण ठग लिए। तीन शातिर ठगों ने रास्ता पूछने के बहाने महिला को रोका। इसके बाद बातों ही बातों में उसके आभूषण उतरवा लिए और लेकर फरार हो गए।
कुछ देर बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता लगा। जिसके बाद उसने पुलिस से मामले की शिकायत की । पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी है।
पानीपत कुटानी रोड स्थित अशोक विहार कॉलोनी की रहने वाली बबली ने बताया कि वह बुधवार को चुलकाना धाम दर्शन करने दोपहर बाद पहुंची थी। इसके बाद वह समालखा के लिए ई-रिक्शा में सवार हुई। वह यहां रेलवे स्टेशन के पास उतर गई। जहां उसे दो लड़के व एक महिला मिली। जिन्होंने उससे पानीपत का रास्ता पूछा। बातों ही बातों में वे उसके साथ गुड़मंडी तक पहुंच गए। जहां उन्होंने उसे किसी बात का लालच देकर उससे अंगूठी, चेन व कानों की बालियां निकवा लीं और एक रुमाल में बांध कर महिला को थमा दी। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। महिला ने बताया कि पहले तो आरोपित बस स्टैंड का रास्ता दिखाने के लिए उसे पैदल साथ लेकर चल दिए। फिर कुछ दूरी पर चलने के बाद ई-रिक्शा में बैठा कर पुराने बस स्टैंड पर ले गए। वहां से अचानक गायब हो गए। जब उसने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें आभूषण की जगह कंकड़ मिले। तब महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने महिला की शिकायत पर गुरुवार को ठगी का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा