Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। पानीपत स्थित सिविल अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर से सटे रिकवरी रूम में एसी का कंप्रेशर फट गया। धमाके के साथ एसी में आग लग गई और अस्पताल में अफरा तफरी का माहोल हो गया ।
पूरे ब्लाक में धुआं भर गया। जैसे ही धमाका हुआ, डॉक्टरों ने डिलीवरी बीच में रोक दी और महिला को बाहर निकाला गया। अस्पताल के फायरमैन ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर है। इसके बाहर रिकवरी रूम है। यहां ऑपरेशन से पहले मरीज को यहां लाया जाता है। गुरुवार देर शाम यहां एसी का कंप्रेशर धमाके के साथ फट गया। जिस कारण एसी में आग लग गई। पांचवीं मंजिल पर धुएं के गुब्बार उठते नजर आए।
हादसे के दौरान मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 11 लोग मौजूद थे। एक महिला की ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी चल रही थी। डिलीवरी को बीच में रोका गया और उसे बाहर निकाला गया। कर्मचारियों ने पूरे फ्लोर की खिड़कियां खोल दी।
अस्पताल के फायरमैन ने पांच सिलेंडर से आग पर काबू पाया। एक घंटे के बाद अस्पताल की स्थिति सामान्य हुई। यह जांच का विषय है कि जब से यह एसी लगे है अब तक किसी भी एसी की सर्विस नहीं हुई। जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा