ब्राजील के राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच टेलीफोन पर बातचीत, द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति
ब्रासीलिया/नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एक टेलीफोन वार्ता के दौरान अमेरिका द्वारा लगाए गए एकतरफा टैरिफ को लेकर चर्चा की। यह जानकारी ब्राजील के राष्
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


ब्रासीलिया/नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एक टेलीफोन वार्ता के दौरान अमेरिका द्वारा लगाए गए एकतरफा टैरिफ को लेकर चर्चा की। यह जानकारी ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में दी।

यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ प्रभाव में आए हैं। ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि रूसी तेल से जुड़ी भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। इसी प्रकार ब्राजील की कुछ वस्तुओं पर भी पिछले सप्ताह इसी दर से टैरिफ लागू किया गया, जो बुधवार से प्रभावी हो गया। हालांकि हवाई जहाज के कलपुर्जे, एल्युमिनियम, टिन और लकड़ी की लुगदी जैसे कुछ उत्पादों को छूट दी गई है।

द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर सहमति

बातचीत के दौरान लूला और मोदी ने भारत-ब्राजील द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 20 अरब डॉलर से अधिक करने के साझा लक्ष्य को दोहराया। साथ ही दोनों नेताओं ने मर्कोसुर-भारत व्यापार समझौते का विस्तार करने पर भी सहमति जताई।

मर्कोसुर दक्षिण अमेरिकी देशों का एक प्रमुख आर्थिक संगठन है, जिसमें ब्राजील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे शामिल हैं। भारत पहले से ही इस समूह के साथ एक व्यापारिक समझौता रखता है, जिसे अब और व्यापक बनाने की योजना है।

आगामी दौरों की पुष्टि

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने इस दौरान यह भी पुष्टि की कि वे 2026 की शुरुआत में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे, जबकि उप-राष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन अक्टूबर 2025 में भारत की यात्रा पर होंगे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय