Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सातों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार आने वाले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की स्थिति जिलों में बन सकती है ।मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अरुणाचल प्रदेश से हिमालय की तराई तक स्थित है । वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश के मध्य भाग में 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, इस वजह से बस्तर में बारिश की स्थिति बनेगी । बुधवार को 24 घंटे में 163 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई । वहीं दिन का तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक रहा । तापमान 31.2 रिकॉर्ड किया। बस्मर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में बुधवार को दोपहर एवं शाम 8:30 बजे कुछ देर बारिश हुई । माैसम मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार ऐसे हालात आज गुरुवार को भी बने रह सकते हैं, जिसका असर आज गुरूवार सुबह से ही काले घने बादल के रूप में दिख रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे