(संशोधित) माताएं-बहनें बच्चों को संस्कार दें, उन्हें समाज में फैल रही विकृतियों से दूर रखें: विजयवर्गीय
- हजारों की संख्या में महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय की कलाई पर बांधी राखी इंदौर, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रक्षाबंधन महोत्सव के इस पावन पर्व पर मेरा माताओं-बहनों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को स
महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय की कलाई पर बांधी राखी


- हजारों की संख्या में महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय की कलाई पर बांधी राखी

इंदौर, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रक्षाबंधन महोत्सव के इस पावन पर्व पर मेरा माताओं-बहनों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को संस्कार दे। बच्चों को समाज में फैल रही विकृतियों से दूर रखें, जिससे वे विधर्मियों द्वारा फैलाये जा रहे लव जिहाद के दुष्चक्र से दूर रहें। क्योंकि आपके आज के संस्कार ही उनके कल को बेहतर करेंगे।

विजयवर्गीय ने यह बात गुरुवार शाम को इंदौर में विधानसभा-1 के बाबा श्री गार्डन में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम के अवसर पर कही। कार्यक्रम में हजारों बहनों ने विजयवर्गीय को राखी बांधी। इस दौरान विजयवर्गीय की धर्मपत्नी आशा विजयवर्गीय तथा पुत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महिलाएं तीन राखियां लेकर आई थी। शौर्य औऱ पराक्रम की प्रतीक पहली राखी सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए, राष्ट्रसेवा को समर्पित दूसरी राखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए और अपनत्व और स्नेह की प्रतीक तीसरी राखी कैलाश विजयवर्गीय के लिए थी। पांच हजार से ज्यादा माता-बहनों ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में भाग लिया। कई माता-बहनें कैलाश विजयवर्गीय को बांधने के लिए घर से आकर्षक राखियां बनाकर लाई थी। कार्यक्रम में पहुंचने पर विजयवर्गीय का भव्य स्वागत हार-फूल, ढोल-ताशों और आतिशबाजी के साथ किया गया।

बेटियां शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और बेटे हनुमान चालीसा का पाठ करें

कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्तियों को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि मैं यहां पर उपस्थित सभी मातृशक्तियों के चरणों में अपना शीश रखकर नमन करता हूं। माताएं-बहनें आप सभी साक्षात देवी है। आप मुझे आशीर्वाद दें, हमारी पंरपरा बड़ी समृद्ध है। हमारी सनातन संस्कृति में कोई बड़ा नहीं और कोई छोटा नहीं है, शंकरजी ने रामजी की सेवा की और रामजी ने शंकरजी की। जब श्रीराम रावण वध के लिए जा रहे थे तो उन्होंने रामेश्वर शिवलिंग स्थापित कर महादेव की आराधना की, हमारी संस्कृति में सभी समान है। सभी एक-दूसरे के लिए सहयोग की भावना रखते हैं,समाज में अभी काफी विकृति आई है। माँ की जवाबदारी है बच्चों में संस्कार देना, बच्चों को बचपन से हनुमान चालीसा का पाठ करने की आदत डालना चाहिए। मेरी माँ ने मुझे रामचरित मानस, सुंदरकांड बचपन में ही सीखा दिये थे। रामचरित मानस के दोहे पढ़ने पर भोजन मिलता था और सोने से पहले भी माँ को दोहे सुनाना पढ़ते थे। बेटियों से कहें कि समीप के शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। इससे बेटियों के सौभाग्य में वृद्धि होगी और उनके संस्कार बेहतर होंगे और बेटियों का भविष्य सुधरेगा। बेटे हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हनुमानजी से बेटों को बल, बुद्धि, विद्या का वरदान मिलेगा।

बेटियां लव - जिहाद से बचें

विजयवर्गीय ने कहा कि लव जिहाद का शिकार होकर बेटियां माँ-बाप तक को छोड़ देती हैं। इसलिए उनको बचपन से ही संस्कार दे। आजकल के कुछ सीरियल समाज में विकृति फैला रहे हैं। इसलिए मेरा माता-बहनों से निवेदन है कि बच्चों को अच्छे सीरियल दिखाएं। हमने अपने परिवार के बच्चों को अच्छे संस्कार दिए। यदि वह चार बार घर से बाहर जाते हैं तो चारों बार माता-पिता के चरण स्पर्श करके जाते है। माँ-बाप का आशीर्वाद ईश्वर से बड़ा आशीर्वाद है, जो उनका दिल दुखाता है वो कभी सुखी नहीं रहता है। मुझे कभी समय नहीं मिलता, लेकिन मेरे बेटे आकाश को बचपन से मेरी माँ और उसकी माँ ने संस्कार दिए। विदेशों से लव जिहाद के लिए पैसा आ रहा है। एक ऐसा गिरोह उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया, हमने सख्त कार्रवाई की। मुझे गर्व है कि मोदीजी औऱ डॉ मोहन यादव जी की सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। मोदी जी का एक ही सपना है कि जितना मजबूत पुरूष है उतनी मजबूत हमारी नारी शक्ति भी होना चाहिए। पहले सैनिक स्कूल में लड़कों को एडमिशन मिलता था अब लड़कियों को भी एडमिशन मिल रहा है। मोदीजी ने नारी शक्ति के हाथों में जेट विमान दिए। अभी ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति ने जेट विमान उड़ाकर पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है, यह हमारे भारत की नारी शक्ति की ताकत है। हमारे मुख्यमंत्रीजी आपके खाते में 1500 रुपये डालने वाले हैं। यह 15 सौ रुपये लगातार आपको मिलते रहेंगे। अगली राखी पर आपको 1750 रुपये मिलेंगे। हमारी सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए काम करती है।

जनता ही हमारा परिवार

कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पूरी विधानसभा को अपना परिवार मानते हैं इसलिए हम सभी त्यौहार हमारे कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मनाते हैं। जब हम किसी को अपना परिवार मानते हैं तो उनके सुख-दुख में शामिल होते हैं और उनके साथ त्यौहारों की खुशियां मनाते हैं। हम स्त्री को देवी मानते हैं मुस्लिम समाज की बेटियां भी देवी है, लेकिन विधर्मी लोग बेटियों को अच्छी नजर से नहीं देखते इसलिए हमें बेटियों को संस्कारित करना जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर