केन्या की राजधानी नैरोबी में एक लाइट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
नैरोबी, 07 अगस्त (हि.स.)। केन्या की राजधानी नैरोबी के एक घनी आबादी वाले इलाके में गुरुवार को एक हल्का विमान (लाइट एयरक्राफ्ट) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी चिकित्सा संगठन एएमआरईएफ फ्लाइंग डॉक्टर्स ने दी, जो इस विमा
केन्या की राजधानी नैरोबी में एक लाइट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त


नैरोबी, 07 अगस्त (हि.स.)। केन्या की राजधानी नैरोबी के एक घनी आबादी वाले इलाके में गुरुवार को एक हल्का विमान (लाइट एयरक्राफ्ट) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी चिकित्सा संगठन एएमआरईएफ फ्लाइंग डॉक्टर्स ने दी, जो इस विमान का संचालन कर रहा था।

यह सेस्ना विमान था जो सोमालिया के ब्रेकअवे क्षेत्र सोमालिलैंड की राजधानी हरगेसा जा रहा था। विमान में चार यात्री सवार थे। यह विमान नैरोबी के गिथुराई उपनगर में घरों पर गिर गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय चैनल सिटीजन टीवी के अनुसार, विमान रिहायशी इमारतों से टकराया, जिसमें स्थानीय पुलिस के मुताबित दो लोगों की जान गई है।

फिलहाल इस विमान दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। बचाव कार्य में जुटी एजेंसियां मलबा हटाने और हताहतों की पहचान करने में लगी हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने जोरदार धमाके की आवाज सुनी, फिर एक आग का गोला देखा और मलबा पूरे मोहल्ले में बिखरा पड़ा था।

पूर्वी अफ्रीका में हल्के विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं। अप्रैल 2024 में केन्या के सैन्य प्रमुख सहित 10 लोग हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे। सुरक्षा और तकनीकी जांच की कमी को इन घटनाओं के पीछे एक बड़ा कारण माना जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय