Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में पुलिस और वकीलों के
बीच हुए विवाद के बाद बंद किए गए वकालत कार्य को वकीलों ने फिर से गुरुवार को शुरू
कर दिया है। हालांकि, गोहाना में वकीलों का धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक दोषियों के
खिलाफ ममाला दर्ज नहीं हो जाता।
गोहाना बार एसोसिएशन के प्रधान
संदीप पुनिया ने बताया कि पुलिस आयुक्त से हुई बैठक सकारात्मक रही, जिसमें वकीलों को
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में वकील काम
पर लौट आए हैं, लेकिन गोहाना में प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक दोषियों पर मामला दर्ज
नहीं होता और सख्त कार्रवाई नहीं होती।
विवाद की पहली शिकायत गुरुद्वारा
रोड पर वकील अंकित मलिक के साथ बाजार में हुई मारपीट से जुड़ी है, जिसकी जांच के आदेश
दिए गए हैं। दूसरी शिकायत उस समय की है, जब कुछ वकील सिटी थाने पहुंचे थे और पुलिसकर्मियों
ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले में पूर्व प्रधान संदीप, रिंकू हुड्डा, कुलदीप
हुड्डा, तरुण सैनी और अंकित मलिक शामिल थे।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह को दी पहली
शिकायत में मामला दर्ज करने और दूसरी की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। मामले
की जांच एसीपी राहुल देव को सौंपी गई है। प्रधान ने साफ कहा कि जब तक लिखित कार्रवाई
रिपोर्ट नहीं मिलती, धरना समाप्त नहीं होगा। वकीलों ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन में
साथ देने वाले सभी बार एसोसिएशनों और वकीलों का आभार जताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना